ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंत्रिपरिषद का अभिनंदन प्रस्ताव पारित, मुख्यमंत्री धामी बोले – यह वीरता का स्वर्णिम अध्याय
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्रालय का सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।

कैबिनेट प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अद्वितीय पराक्रम और रणनीतिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, जिसने भारत की संप्रभुता और आत्मबल का परचम एक बार फिर दुनिया के सामने लहराया है। यह अभियान न केवल सैन्य दृष्टिकोण से बल्कि राष्ट्रीय गौरव के संदर्भ में भी ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में उभरा है।

सेना की वीरता को मंत्रिपरिषद का सलाम

कैबिनेट प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा। यह प्रस्ताव भारत सरकार एवं रक्षा मंत्रालय को भी प्रेषित किया जाएगा ताकि उत्तराखण्ड की वीरभूमि की जनभावनाओं से केन्द्र सरकार को अवगत कराया जा सके।

मुख्यमंत्री धामी बोले — “हर उत्तराखण्डवासी गौरवान्वित है”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिपरिषद की बैठक के उपरांत कहा कि उत्तराखण्ड वीरभूमि है, जहां से हर घर से कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में सेवा देता है। उन्होंने कहा कि,
“ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित किया है। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता और निर्णायक इच्छाशक्ति का प्रमाण है।”

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी निर्णायक नीति और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का प्रत्यक्ष परिणाम है।

उन्होंने कहा कि,
“प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय सेना आज जिस संकल्प और शक्ति के साथ आगे बढ़ रही है, उसने न केवल आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि दुनिया को यह संदेश भी दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”

उत्तराखण्ड की भावना केंद्र तक पहुंचेगी

राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार एवं रक्षा मंत्रालय को भेजने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक प्रस्ताव नहीं बल्कि उत्तराखण्ड की वीर जनता की सामूहिक भावना है, जिसे देश के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव एक तरह से सैनिक परिवारों के सम्मान और बलिदान के प्रति राज्य सरकार की श्रद्धांजलि भी है।


विश्लेषण
उत्तराखण्ड मंत्रिपरिषद द्वारा पारित यह अभिनंदन प्रस्ताव न केवल राज्य की देशभक्ति की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि उत्तराखण्ड की वीर भूमि हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ी है। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने पूरे राष्ट्र को गर्व से भर दिया है और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गई यह पहल उन भावनाओं की सामूहिक अभिव्यक्ति है।

By admin