चमोली -देहरादून में आयोजित 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता में चमोली पुलिस के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन बढ़ाया चमोली पुलिस का मान।
देहरादून में दिनांक 06.06.2024 से 07.06.2024 तक आयोजित 23 वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता-2024 में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 व एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाडियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
चमोली पुलिस में कार्यरत म0उ0नि0 स्नेहा तड़ियाल द्वारा 78 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग तथा म0अ0उ0नि0 शालू द्वारा 78 किलोग्राम से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला वर्ग जूडो में जनपद चमोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पेंचक सिलाट में जनपद चमोली ने महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

By admin

You missed