रुड़की।तपती गर्मी में नगर के मुख्य चौराहों प्रमुख चौराहों,रोडवेज बस अड्डा एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी दे रहे सीपीयू तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सेवार्थ हेतु निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने मिल्टन की बोतलों का वितरण किया।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भीषण गर्मी में पूरे दिन नागरिक सुरक्षा हेतु ड्यूटी संभाल रहे इन पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है,ऐसे में गर्मी से राहत देने के लिए शीतल जल उपलब्धता बनी रहे और उन्हें प्यास का एहसास ना हो,की सेवार्थ हेतु यह वितरण कार्य किया गया है।टीम गौरव गोयल के सदस्य सार्थक गोयल,तुषार गोयल व इमरान देशभक्त इस दौरान मौजूद रहे।

By admin