नई दिल्ली- दिल्ली भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से नवनियुक्त थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने जनरल द्विवेदी को अपनी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जनरल द्विवेदी से अग्निपथ योजना एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु योजनाओं पर चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा हाल ही में उत्तराखंड के पांच जांबाजों ने देश सेवा के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया हैl उन्होंने जनरल द्विवेदी से निवेदन किया कि शहीद परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए।

By admin