प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। दिनांक 13 जुलाई 2024 शनिवार को श्रीनगर कांग्रेस कमेटी के समस्त सदस्यों द्वारा गोला बाजार पर बद्रीनाथ और मंगलौर की विधानसभा सीट जीतने के उपलक्ष में खुशियां जाहिर करते हुए आतिशबाजी की और मिठाई बाटी गई बद्रीनाथ सीट से लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर से काजी मोहम्मद निज़ामुद्दीन की जीत कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गयी आगामी निकट चुनाव पर खुशियां सकारात्मक अफसर पढ़ना आता है बद्रीनाथ एवं मंगलोर सीट पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मेहनत व लोकप्रियता रंग लाई है। उत्साह से भरपूर इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह नेगी,श्रीनगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल के नेतृत्व में शमीम अहमद,शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय फौजी,सुरेंद्र चौहान,जोत सिंह,शिवलाल जमीन अंसारी,राजेंद्र रावत,रजनी देवी,हिना खान,सुमन आनंद,खिर्सू ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री,मीना रावत,पुष्पा देवी,बबीता,शिवलाल,शिवकांत,कमल रावत,बसंती जोशी आदि मौजूद रहे।

By admin