रुड़की।बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।हरिद्वार जनपद के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोलानी पुल,शेरपुर के पास जंगल में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया,वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार हेतु रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।घायल बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल,निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश है,जो हथियार सप्लाई का कार्य करता है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से पिस्तौल सप्लायर करने पहुंचे अवैध हथियारों के एक सौदागर से बीती रात पुलिस की मुठभेड़ हुई,इसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग की।जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई,जिससे बदमाश घायल हो गया,वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह तथा सीओ नरेंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की।पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद,निवासी लोहिया नगर,मेरठ उत्तर प्रदेश का बताया है।बदमाश ने बताया कि वह अवैध हथियार सप्लाई करता है और पिस्तौल की डिलीवरी देने आया था।इसी के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि बदमाश के खिलाफ कई राज्यों में दर्जन भर से अधिक मुकदद्मे दर्ज हैं। घायल बदमाश से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल ने इस बड़ी सफलता के लिए सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई।बताते चलें कि हरिद्वार जिले में इन दिनों कांवड़ मेले की तैयारियां चरम पर हैं,इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाहरी लोगों के सत्यापन करने के साथ-साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए रखने के आदेश हरिद्वार जनपद पुलिस को दिए हैं।

By admin

You missed