रुड़की।बोट क्लब स्थित राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित दिनेश कौशिक द्वारा फीता काटकर किया गया।पंडित दिनेश कौशिक ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि भोलों की सेवा ही सच्ची सेवा है,जो शिवभक्त हरिद्वार से अपने कंधों पर पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।कड़कड़ाती धूप तथा गर्मी की तपिश में शिव भक्तों की की गई सेवा कभी खाली नहीं जाती।उसका पुण्य भक्तों को अवश्य मिलता है।शिव भगवान अपने भक्तों की सेवा करने से बहुत ही प्रसन्न होते हैं।कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि कावड़ मेला आस्था का प्रतीक है और इसमें समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।उन्होंने कहा कि भोले की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं,जिसमें सभी लोग भोलों की सेवा बढ़-चढ़कर कर रहे हैं।यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं,बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,जाट समाज के प्रदेश संयोजक रॉबिन चौधरी जाखन,मयंक गुप्ता व संजय पाल ने कहा कि शिवभक्तों के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।शिवभक्तों की सेवा में तत्पर राजनीतिक,सामाजिक संगठनों के लोग कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि श्रीमती रश्मि चौधरी पिछले बीस वर्षों से कांवड़ सेवा ही नहीं,बल्कि अनेक प्रकार से समाज सेवा करती आ रही है जो बहुत ही सराहनीय है।इस अवसर पर भाजपा नेता प्रभात चौधरी,समाजसेवी केतन भारद्वाज,रेनू जैन,सरस्वती रावत,प्रीति गर्ग,मंजू रावत,अनीता जैन,शगुन,तेजेंद्र,ममता चहल,आंचल तोमर,सुमन दयाल,श्रद्धा हिंदुस्तानी,नफीसुल हसन व इमरान देशभक्त आदि ने मिलकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया, वहीं दूसरी और रुड़की स्मॉल स्टील इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में शिवशक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में बोट क्लब पर शिव भक्ति का वीडियो को शीतल पेय एवं दवाइयां का वितरण किया गया।कई दिनों से लगातार शिवभक्तों की सेवा में लगाए इस चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में शिवभक्त लाभ उठा रहे हैं,जिसमें एसोसिएशन के केतन भारद्वाज,विजेंद्र शुक्ला, अजय गर्ग,राहुल प्रजापति,सिद्धार्थ शर्मा व अंकित आदि लगातार शिवभक्तों की सेवा में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

By admin