चमोली-जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान खोए फोन को थाना गोपेश्वर पुलिस ने किया मालिक के सुपुर्द ,जन्माष्टमी के पावन पर्व पर, जब पूरा शहर उत्साह और भक्ति में डूबा हुआ था, एक युवक अपनी खुशी के क्षणों में कुछ अमूल्य खो फोन खो बैठा। भीड़ के बीच उत्सव की हलचल में, उसे यह एहसास भी नहीं हुआ कि उसका फोन गायब हो गया है। यह फोन वहाँ ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को मिला जिसे वो थाने लेकर आए व फोन के सही मालिक का पता कर दिनाँक 27/08/2024 को फोन स्वामी आर्यन कुँवर पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी हल्दापानी गोपेश्वर के सुपुर्द किया गया। युवक की आँखों में खुशी झलक रही थी, और उसने पुलिस की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। यह घटना जन्माष्टमी मेले में पुलिस की सतर्कता और तत्परता का प्रमाण थी, जिसके लिए उन्हें सराहना मिलनी चाहिए।

By admin