देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर बदरीनाथ धाम में डिमरी केंद्रीय पंचायत की ओर से विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने मुख्यमंत्री को जन्म दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने भगवान बदरी विशाल से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के समग्र कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष श्री आशुतोष डिमरी ने भगवान श्री बदरी विशाल एवं श्री महालक्ष्मी से मुख्यमंत्री के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भास्कर डिमरी एवं पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी श्री विजय थपलियाल, उपाध्यक्ष श्री किशोर पंवार, धर्माधिकारी श्री राधाकृष्ण थपलियाल आदि लोगों द्वारा भगवान के पूजन अर्चन के पश्चात हवन भी किया गया। वेदमंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन हवनाचार्य डिमरी पुजारी पंडित शिव प्रसाद डिमरी द्वारा संपन्न करवाया गया।

By admin

You missed