पिथौरागढ़- नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 दीपक सैनी द्वारा आज विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त जिलास्तरीय अधिकारियो एवम् खण्ड विकास अधिकारियो के साथ मुलाकात कर उनसे उनका परिचय प्राप्त किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के विकास कार्यों के साथ ही जनहित के जो भी कार्य आवश्यक हैं वे कार्य लंबित न रहे, उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं को अपडेट रखे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आगामी 02 अक्टूबर से जनपद अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे जनपद के विभागों के साथ ही लॉकल क्लब द्वारा टीम बनाकर प्रतिभाग किया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

By admin

You missed