देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत दशज्यूला क्षेत्र की कोटखाल-जगतोली मिसिंग मोटर मार्ग को जरम्वाड तक मिलाने के कार्य का वर्चुअली विधिवत भूमि पूजन किया गया। इसके फलस्वरूप इस मोटर मार्ग की टेन्डर प्रकिया पूर्ण करते हुए कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 13 सितंबर 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत दशज्यूला क्षेत्र के कोटखाल-जगतोली मिसिंग मोटर मार्ग को जरम्वाड तक मिलाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस सड़क की मांग क्षेत्रवासी दशकों से कर रहे थे। जगतोली दशज्यूला विकास महोत्सव 2024 को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस सड़क निर्माण की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना था, किन्तु भारी वर्षा के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए तथा उनके द्वारा वर्चुवल सम्बोधन में इस मोटर मार्ग की स्वीकृति की घोषणा की गई थी।
इस मोटर मार्ग से दशज्यूला काण्डई क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों को एवं तल्ला नागपुर क्षेत्र की जनता को भी लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्र की जनता को गौचर आवागमन में सुगमता होगी। इस मांग को पूरा करने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। उत्तराखण्ड सतत विकास की दृष्टि से देश में एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. शैला रानी जी ने इस क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों के कल्याण की हमेशा चिंता की। राज्य सरकार उनके सपनों को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित हर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास हो रहा है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश के हर वर्ग का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा रहा है। केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम सहित विभिन्न पौराणिक स्थलों के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। केदारनाथ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास की धारा को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर पंवार, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. श्री इन्द्रजीत बोस सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

By admin