चमोली- पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान जारी,
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार  के कड़े निर्देश पर बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। यह अभियान स्थानीय जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
जनपद में रह रहे सभी बाहरी व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन के लिए थाना स्तर पर विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें न केवल नए व्यक्तियों का सत्यापन कर रही हैं, बल्कि पहले से किए गए सत्यापनों की स्थिति की लगातार जांच भी कर रही हैं। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बिना पहचान के क्षेत्र में न रह सके।
इस अभियान के तहत स्थानीय निवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जनता की सक्रिय भागीदारी ही पुलिस के कार्य को और अधिक प्रभावी बनाएगी।

By admin

You missed