देहरादून सहित कई शहरों मे पीसीवी ने ड्रोन से किया पानी का छिड़काव,
उत्तराखंड मे दीपावली के मध्यनजर धूल कणों को कम करने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल

चंद्र प्रकाश बुडाकोटी
देहरादून। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वातावरण में मौजूद धूल समेत अन्य कणों के मद्देनजर पहली बार ड्रोन से पानी का छिड़काव किया है। यह छिड़काव गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में किया गया है। पीसीबी का दावा है कि इस तरह का प्रयास राज्य में पहली बार हुआ है। प्रदेश में पीसीबी देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, टिहरी, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में दिवाली के मद्देनजर 24 अक्तूबर से हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की निगरानी कर रहा है। इसके अलावा हवा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए देहरादून और काशीपुर में ड्रोन की मदद से पानी का छिड़काव किया गया। पीसीवी देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया की प्रदूषण बोर्ड ने राज्य मे पहली बार ड्रोन का उपयोग किया हैं। देहरादून में आईएसबीटी, दिलाराम चौक, राजपुर, जोगीवाला, नेहरू कालोनी, बंगाली कोठी में दो- दो घंटे में पानी का छिड़काव किया गया। एक बार में ड्रोन से 10.50 लीटर पानी का छिड़काव किया गया। जिन स्थानों मे ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया वहां धूल कणों मे एक्यूआई मे कमी दर्ज की गई हैं। काशीपुर के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गौस्वामी ने बताया की काशीपुर मे भी कल शाम पांच बजे तक राजकीय अस्पताल, छतरी चौक में ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया।

By admin

You missed