देहरादून-दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमुना कॉलोनी चौक में अपने काफिले को रुकवाकर पुराने परिचित दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए दुकानों में खरीदारी भी की, जिससे वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए।

मुख्यमंत्री ने उपकर पान भंडार में ‘राजेश कुमार’ उर्फ ‘राजू भैया’ से भी मुलाकात की, जो मुख्यमंत्री के पुराने परिचित थे। राजेश कुमार को अपने बीच में पाकर मुख्यमंत्री भावुक नज़र आए और दोनों ने एक दूसरे के साथ बिताए पुराने समय को याद किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वहां मौजूद अन्य लोगों से भी मुलाकात की, उनके हालचाल जाने और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों की आवाज़ सीधे सरकार तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

इस अनौपचारिक मुलाकात से मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि वह न सिर्फ दिल्ली में, बल्कि अपने राज्य के हर कोने में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को समझते हैं।

By admin

You missed