रुड़की।ज्योतिष गुरुकुलम में आयोजित प्रेसवार्ता में सिद्धिविनायक सेवा समिति,राजेंद्र नगर द्वारा आयोजित भागवत कथा के बारे में कथा व्यास गुरुदेव आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीरामनवमी 6 अप्रैल से श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य-दिव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है।ओम गार्डन,कृष्णा नगर में आयोजित होने वाली कथा में कलश यात्रा आगामी छः अप्रैल को प्रातः दस बजे प्रारंभ होगी।ओम गार्डन से श्रीराम द्वार तक यह कलश यात्रा निकाली जाएगी।आचार्य सेमवाल जी महाराज ने बताया कि हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के पावनपर्व पर श्रीसिद्धिविनायक सेवा समिति,राजेंद्र नगर द्वारा यह कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा व्यास आचार्य सेमवाल जी महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा कल्याणकारी है।सबका मंगल होता है।भागवत कथा सुनने मात्र से सबका कल्याण होता है।भागवत कथा पितरों को मुक्ति देती है।भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया जाता है।कलयुग में साक्षात अमृत है भागवत कथा।उन्होंने बताया की भागवत कथा का समय दोपहर ढाई बजे से शाम छः बजे तक रहेगा।बारह अप्रैल को विशाल यज्ञ किया जाएगा और भंडारा का आयोजन भी होगा।उन्होंने सभी भक्तजनों से कहा कि कथा सुनने जरूर आए।कथा समिति की संयोजक श्रीमती दीपा कौशिक,कार्यकारिणी सदस्य संजीव भारद्वाज,कोषाध्यक्ष पुष्पा शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र मेहरा,सुनीता धीमान आदि मौजूद रहे।

By admin

You missed