देश की एक बेटी ऐसी भी जो बनी है हर लावारिस की वारिस
रब ने जो दी जिम्मेदारी ‘मैं‘उसको निभाऊंगी
अज्ञात शवों को न कहे लावारिस मैं हूं इन सबकी वारिस ,क्रांतिकारी शालू सैनी
मुजफ्फरनगर। समाज सेवा में कीर्तिमान स्थापित करने वाली पहली महिला ने समाज सेवा में अपने नाम की अलग ही पहचान बनाई हैं। शहर के मौहल्ला कृष्णा पुरी निवासी साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने समाज सेवा करने में सबका रिकॉर्ड तोडने में कामयाबी हासिल की हैं। पहले क्रांतिकारी शालू सैनी को साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जाना जाता था, मगर समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा उठाये गये एक कदम ने उनको जनपद के साथ साथ समूचे प्रदेश एवं पडोसी प्रदेशों में लावारिसों की वारिस के नाम से प्रसिद्ध( कर दिया हैं। बतादे कि यह उपल्बधि चंद समय में ही हासिल कर ली गई। वहीं समाज सेवा करने में अभी तक जनपद से किसी भी समाज सेवक का नाम गिनीज बुक में दर्ज नही हो पाया हैं , मगर क्रांतिकारी शालू सैनी ने यह उपल्बधि भी हासिल कर ली हैं। समाज सेवा तो क्रांतिकारी शालू सैनी बहुत पहले से करती आ रही हैं, मगर लॉक डाउन के समय में लोगों का दर्द सहन नही हो पाया और अपना जीवन समाज सेवा के लिए अर्पण करने की मन में ठान ली। क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा समाज सेवा करने के लिए मन से लिए गये फैसले व सुदृढ निश्चय के कारण ही आज लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी हजारों करोडो की संख्या में फैंस उनको अपना आइडियल मानते हैं और उनके बताये गये रास्तो को अपने जीवन मे उतारकर क्रांतिकारी शालू सैनी के आदर्शो पर चलना चाहते हैं।
लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा फिर एक बार लावारिस का सिर मौर बन कर मुखाग्नि दी गई और पंच तत्व में विलीन किया गया। शहर के थाना बुढ़ाना थाना क्षेत्र में लावारिस लाश की सूचना पर क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा मौके पर जाकर लावारिस को अपनाते हुए उसको अपना नाम दिया और विधि विधान पूर्वक लावारिस को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए हिन्दू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी के इस कार्य की अपने जनपद ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश के साथ साथ पडोसी राज्यों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक महिला होने के बावजूद समाज सेवा के प्रति इस कदर पागल होना और महिलाओं के एक मिशाल बनकर उभरना काबिले तारीफ हैं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील भी की ह अंतिम संस्कार की सेवा में इच्छा अनुसार सभी सहयोग भी करे गुगल पे पेटीएम फोन पे 8273189764 साथ ही सभी सहयोगियों का भी धन्यवाद किया

राजू सैनी महासचिव साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट

By admin

You missed