शराब के नशे में सरेआम उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को थाना जाजरदेवल पुलिस ने कराई हवालात की सैर।
यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल 128 लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
किरायेदार का सत्यापन न करने पर मालिक का किया 10 हजार रु0 का चालान।
पिथौरागढ़-एस0पी0 पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने/ लड़ाई-झगड़ा कर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने व यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध लगातार सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
ट्रैफिक रुल तोड़ने/ मिशन मर्यादा के तहत कार्यवाही:- सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विगत दिवस यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 128 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें बिना डी0एल0/ कागजात के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कुल- 03 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किये गए।
धारा- 170 बी0एन0एस0एस0 के तहत कार्यवाही:- थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उ0नि0 कुबेर सिंह मय टीम द्वारा सल्मोड़ा बैरियर के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति, प्रदीप सिंह मेहता पुत्र भगत सिंह मेहता, निवासी- होकर तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में सड़क सरेआम में उत्पात मचाने तथा आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौच शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने पर धारा- 170 बी0एन0एस0एस0 के तहत गिरफ्तार किया गया।
सत्यापन अभियान के तहत कार्यवाही:- जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा विगत दिवस कुल- 15 बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन किये गए, जिस दौरान भवन स्वामी द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराये जाने पर थानाध्यक्ष डीडीहाट, श्री सुरेश कम्बोज द्वारा सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस अधि0 के तहत 10 हजार रु0 का चालान किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।