चमोली-भराडीसैण में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाया जा रहा है, विशेष चेकिंग अभियान। भराडीसैण में आयोजित होने वाले विधान सभा के दृष्टिगत सुरक्षा के इंतजाम को और मजबूत बनाने के लिए आज दिनांक 19.08.24 को चमोली पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में होटल/ढाबा/धर्मशाला/लॉज/होम स्टे आदि व्यावसायिक भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा होटल/ढाबा/धर्मशाला/लॉज/होम स्टे आदि के रजिस्टर, ठहरे हुए यात्रियों के पहचान पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों की चैकिंग कर सतत निगरानी की जा रही है, होटल संचालकों को अपने यहां कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराने तथा होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र उसकी फोटो से मिलान कर ठहरने का कारण स्पष्ठ कर अपने रजिस्टरों में अंकित करने व संदिग्धता की अवस्था में अपने नजदीकी थाने को तत्काल सूचना देने हेतु हिदायत दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता और अप्रिय घटना को होने से रोका जा सकें। पुलिस का उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By admin