क्रांतिकारी शालू सैनी ने झमाझम बारिश को इंद्र देव से की प्रार्थना
-तेज धूप से किसानों की फसल झुलसने से क्रांतिकारी शालू सैनी की हुई आखें नम
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला कृष्णापुी निवासी लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी ने आसमान से बरसती आग व तेज धूप से बेहाल हुए लोगों को राहत दिलाने के लिए एक दिवसीय निर्जला वर्त रखकर इंद्र देव से झमाझम बरसात की गुहार लगाई हैं
मजदूरों को तेज धूप व आसमान से बरसती आग ने काफी परेशान किया हुआ हैं। बताया कि शहर भर में समाज सेवियों एवं आमजन द्वारा आसमान से बरसती आग से निजात पाने को ठंडी छबील लगाई गई, हवन यज्ञ कराये गये, मगर इंद्र देव अभि भी खमोश हैं न जाने क्यों..!। क्रांतिकारी शालू सैनी ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के बैन तले इंद्र देव को खुश करने लिए एक हवन किया हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी एक समाज सेवी कै रूप में कार्य कर रही हैं, मगर इस समाज सेवी द्वारा समाज सेवा का सही अर्थ लोगों को अपने द्वारा समाज सेवा करके बताया हैं कि समाज सेवा किसको कहते हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा शनिवार को इंद्र देव की पूजा कर हवन किया गया ताकि शहर वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। वहीं उन्होने बताया कि किसी कार्य से मेरठ जाना पडा तो रास्ते किसानों के खेत में खडी गन्ने की तेज घूप में झुलसने के बाद ऐसी हो रही थी जैसे कि आग लग जाने के बादजल गई हो। यह नजारा देख क्रांतिकारी शालू सैनी को काफी दुख हुआ और तभी मन में ठान लिया कि किसानों की फसल को बचाने एवं इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए हवन किया जायेगा शायद इंद्र देव तक दिल से निकली आवाज पहुंच जाये और इंद्र देव आशीर्वाद के रूप में किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी को फिर से गायब कर मुस्कान दे दे।