चमोली- पुलिस एंव खेल विभाग चमोली द्वारा सीमान्त गाँवों में किया गया विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
चमोली पुलिस एंव खेल विभाग चमोली द्वारा जनपद के सीमान्त गाँवों के स्थानीय निवासियों के मध्य दिनांक 24 व 25 जून को 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में सीमान्त गाँव नीती, गमशाली, बाम्पा व फ़रकिया के महिलाओं, पुरूषों, बच्चों, महिला मंगल दलों व युवा मंगल दलों के मध्य रस्साकस्सी, बालीबॉल, नीबू चम्मच दौड, कुर्सी दौड़ बालीबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ आज दिनाँक 24/06/2024 को पुलिस एवं खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा दुम्पुधार मैदान में किया गया। जिसमें महिलाओं के मध्य रस्साकस्सी, दौड़ व पुरूषों के मध्य बालीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर रावत, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आन्नद सिंह रावत सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी एंव स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

By admin

You missed