बनबसा- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने रविवार को बनबसा स्थित सेना परिसर में 26 राजपूत पल्टन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने कहा कि बनबसा के साथ उनका बहुत गहरा नाता रहा है और यहां व्यतीत किया गया समय उनके मानस पटल पर अभी तक अंकित है। उन्होंने कहा कि पल्टन को कमांड करते हुए उन्हें प्राप्त हुए अनुभव जीवन भर उनके साथ रहे।राज्यपाल ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वह अगले जन्म में भी एक फौजी ही बनाएं, ताकि की वह राष्ट्र की रक्षा व सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि 26 राजपूत पल्टन के सभी अधिकारी और जवान खुशकिस्मत हैं कि उन्हें देवभूमि उत्तराखंड के बनबसा में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है और यहां से प्राप्त अनुभव उन्हें जीवन भर मार्गदर्शन देते रहेंगे।

By admin

You missed