रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।केदारनाथ 1 मई। भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव मूर्ति आज तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से चलकर पैदल मार्ग से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गयी है। कल शुक्रवार 2 मई प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट बीते कल बुधवार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को खुल गये है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मीडिया प्रभारी डाॅ.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विगत मंगलवार से श्री केदारनाथ धाम में मौजूद है तथा यात्रा पूर्व तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे है। आज केदारनाथ धाम में आयोजित कर्मचारियों की बैठक में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये।बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली,पुजारी बागेश लिंग,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,विपिन तिवारी,डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,प्रबंधक अरविंद शुक्ला,प्रकाश पुरोहित जेई विपिन कुमार,कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin