राष्ट्रपति निकेतन: अब आमजन भी देख सकेंगे राष्ट्रपति का देहरादून निवास
देहरादून, ब्यूरो।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन अब आम जनता के लिए अपने द्वार खोलने जा रहा है। 186 वर्ष पुरानी इस भव्य विरासत संपत्ति को 24 जून, 2025 से आम नागरिक देख सकेंगे। राष्ट्रपति निकेतन को पहले राष्ट्रपति आशियाना के नाम से जाना जाता था। अब इसे जनता के सामने खोलना, देश की संवैधानिक गरिमा और राष्ट्रपति भवन की विरासत को जनसामान्य से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।
राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी औपचारिक शुरुआत
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु स्वयं 20 जून को राष्ट्रपति निकेतन पहुंचेंगी और इस एस्टेट को आमजन के लिए खोले जाने की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। इसी अवसर पर वे 132 एकड़ में विकसित होने वाले ‘राष्ट्रपति उद्यान’ की आधारशिला भी रखेंगी, जो आने वाले वर्षों में उत्तराखंड का एक प्रमुख पर्यावरणीय और पारिवारिक आकर्षण बनने वाला है।
इतिहास से जुड़ी है विरासत
21 एकड़ में फैला राष्ट्रपति निकेतन कभी राष्ट्रपति अंगरक्षकों (PBG) के घोड़ों के प्रशिक्षण का केंद्र रहा है। अब इस विरासत भवन को अंदर से सजाया गया है और इसमें राष्ट्रपति से संबंधित कलाकृतियों का सुंदर संग्रह प्रदर्शित किया गया है। आगंतुकों को अस्तबल, घोड़े, लिली तालाब, रॉकरी तालाब, रोज गार्डन और पेर्गोला जैसे स्थान देखने को मिलेंगे, जो भव्यता और प्रकृति की सौम्यता का संगम हैं।
तपोवन: प्रकृति में ध्यान और शांति की अनुभूति
राष्ट्रपति निकेतन के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए अब ‘राष्ट्रपति तपोवन’ भी खुला रहेगा। यह स्थान राजपुर रोड स्थित 19 एकड़ के घने जंगल में विकसित किया गया है। यहाँ पर घुमावदार पगडंडियाँ, लकड़ी के पुल, पक्षी विहार, चिंतन स्थल और प्रकृति के साथ आत्मिक जुड़ाव के अवसर प्रदान किए गए हैं। यह स्थान शहरी भागदौड़ से दूर शांति का अहसास कराता है।
राष्ट्रपति उद्यान: परिवार और प्रकृति के संगम का केंद्र
आगामी वर्ष में जनता के लिए खोला जाने वाला ‘राष्ट्रपति उद्यान’ एक समग्र पर्यावरणीय और पारिवारिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पार्क में होंगे –
-
थीम गार्डन
-
तितली उद्यान
-
सुंदर झील और पक्षीशाला
-
बच्चों के लिए समर्पित खेल क्षेत्र
-
वाटर कंजर्वेशन सिस्टम और ओपन क्लासरूम
-
जॉगिंग, साइक्लिंग और वॉकिंग ट्रैक
यह पार्क न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा बल्कि प्राकृतिक जागरूकता और पारिवारिक मेलजोल का भी अद्भुत माध्यम होगा।
सप्ताह में छह दिन रहेगा खुला
गौरतलब है कि वर्ष 2023 से राष्ट्रपति भवन, हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम और मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी सप्ताह में छह दिन जनता के लिए खोला गया था। अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देहरादून का राष्ट्रपति निकेतन भी इस पहल का हिस्सा बना है।