रुड़की।भारत विकास परिषद,शाखा रूड़की का वर्ष 24-25 के लिए चुने गये दायित्वधारियों का अधिष्ठापन समारोह नगर के एक होटल में हर्षोल्लास के साथ किया गया।समारोह की मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती नीषा अग्रवाल ने अपने स्नेह भरे आशीष से सभी को सिंचित किया।प्रांतीय महासचिव व अधिष्ठापन अधिकारी रोहित कोचग्वे एवं अन्य प्रांतीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में नगर अध्यक्ष अनिल जैन,श्रीमति आशा चन्द्रा सचिव,संजय सिंघल कोषाध्यक्ष और श्रीमती रजनी गोयल महिला संयोजिका को दायित्व ग्रहण का शपथ,अधिष्ठापन अधिकारी रोहित कोचग्वे ने कराया।दायित्व ग्रहण समारोह में नये सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराया गया।कार्यक्रम में अन्य शाखाओं के अध्यक्ष,सचिव भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।समारोह में सभी का पुष्प अर्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व शाखा अध्यक्ष प्रवीण एरोन द्वारा किया गया।इस मौके पर प्रोफेसर राजेश चंद्र,शाखा के वरिष्ठ सदस्य सौरभ सिंघल,शशिकांत अग्रवाल,प्रमोद गीर,अनिल सिंघल,पंकज गर्ग,सावित्री मंगला,रमा गुप्ता,शालिनी जैन,वीना गुप्ता,इंदू रावल,कमलेश गुप्ता, मोहिनी जैन,निधि शांडिल्य,रितु सहदेव,शशि जैन,सुभा गर्ग व आदर्श कम्पनियां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By admin