चमोली- महाराष्ट्र से श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु पहुँची महिला श्रद्धालु अर्चना शिवाजी सूर्यवंशी द्वारा मन्दिर सुरक्षा ड्यूटी में लगे अ0उ0नि0 वीरेन्द्र नेगी व आरक्षी श्रीकांत मलिक को सूचना दी गयी की उनक पर्स जिसमें उनका ATM, आधार कार्ड, पैनकार्ड व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज है। मन्दिर परिसर में कहीं गिर गया है। पुलिस कर्मियों द्वारा अपने स्तर से ढूँढखोज कर उक्त पर्स को सकुशल बरामद कर महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया।
 श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आए वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री जसपाल सिंह निवासी मुक्तेश्वर साहिब पंजाब द्वारा थाना गोविन्दघाट में नियुक्त रिक्रूट आरक्षी दीपक चौहान को बताया गया कि यात्रा के दौरान उनका मोबाइल फोन कहीं खो गया है। जिसकी उनके द्वारा काफी ढूँढखोज की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिसकर्मी द्वारा उक्त मोबाइल को सकुशल ढूँढकर बरामद कर श्रद्धालु के सुपुर्द किया।
 यात्रा के दौरान श्री जीत सिंह निवासी जनपद रुद्रप्रयाग का बैग जिसमें उनके 35000/-रू0 की नकदी व अन्य जरूरी सामान था। गलती से कोई अन्य यात्री उठा ले गए। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा जीत सिंह से सम्पर्क कर बैग को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

By admin