पिथौरागढ़- शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 04 लोगों को किया गिरफ्तार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 134 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़  परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा/ हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 08.06.2024 को जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियाँ की गई:-
थानाध्यक्ष जाजरदेवल,  प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक श्याम सिंह निवासी तल्ली रियांसी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
थानाध्यक्ष गंगोलीहीट,  मंगल सिंह द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान, कैलाश सिंह निवासी पातालभुवनेश्वर, गंगोलीहाट को अपने परिजनों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 योगेश कुमार चौकी प्रभारी घाट द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सौरभ कुमार निवासी बजेटी, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
उ0नि0 प्रदीप कुमार कोतवाली धारचुला द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक भानु प्रताप निवासी सिलोली, रई कोतवाली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 109 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 25 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधि0 व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गयी ।

By admin