नई दिल्ली -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है। अब तक चारों घायलों को भर्ती किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने एम्स दिल्ली में भर्ती किए गए घायलों के परिजनों के लिए दिल्ली में ठहरने आदि की व्यवस्था के भी निर्देश स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा को दिए हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने भी भर्ती हुए घायलों का हाल-चाल जाना तथा उनके उपचार की विस्तृत जानकारी भी ली।

By admin

You missed