रुड़की।मंगलौर विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा का टिकट लेकर मैदान में उतरे पूर्व विधायक करतार सिंह भडाना ने एक होटल में प्रेसवार्ता कर कहा कि वह जनता का समर्थन,पार्टी के सहयोग तथा ईश्वर का आशीर्वाद लेकर यहां चुनाव लड़ने आए हैं।उनका मंगलौर से पुराना नाता रहा है और अठ्ठारह वर्षों से वह मंगलौर की सरजमीं से जुड़े हुए हैं।यहां के प्रत्येक नागरिक के सुख-दुख में बराबर के साझेदारी भी रहते हैं।उन्होंने कहा कि मैं एक बेटा और भाई के रूप में यहां की जनता की सेवा करने आया हूं।हार और जीत तो ईश्वर के हाथ में है।कहा कि यदि इस बार उपचुनाव में उन्हें यहां से जीतने का अवसर दिया तो वह मंगलौर विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य करेंगे।बीस वर्षों से यहां हाजी और काजी ने क्षेत्र का नेतृत्व किया,लेकिन जनता का कोई विकास नहीं किया।उन्होंने कहा कि बारी-बारी से इन्होंने यहां की जनता को छला और मुझे बाहरी व्यक्ति बताकर कर यहां की जनता को बरगला का कार्य भी किया।मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव जनता और भारतीय जनता पार्टी तथा ईश्वर के भरोसे लड़ रहा हूं और मुझे उन पर पूरा भरोसा ही नहीं,बल्कि पूरा विश्वास है कि इस बार मुझे यहां से जीत दिलाने का कार्य करेंगे।मंगलौर विधानसभा में ईश्वर ने मुझे कुछ करने के लिए भेजा है तभी तो बार-बार मुझे मंगलौर की तरफ रुख करना पड़ता है और पिछले अठ्ठारह वर्षों से मैं लगातार यहां की जनता से जुड़ा हुआ है।उन्होंने कहा कि मंगलौर विधान सभा की जनता अब बदलाव चाहती है।इस बार के उपचुनाव में जनता उन्हें अवश्य मौका देगी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका सम्मान किया तथा चुनाव में पूरी ताकत से विजय दिलाने का आश्वासन दिया।प्रेसवार्ता के दौरान हरियाणा सरकार आए चेयरमैन चौधरी ओमप्रकाश,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी,गौरव भारद्वाज,भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।

By admin

You missed