देहरादून- जनसेवा से बढ़ कर कोई काम नहीं है। इसको सच साबित कर दिखाया देहरादून नगर निगम वार्ड 25 के निo पार्षद मनोज जाटव ने। उन्होने क्षेत्र वासियों के लिए पेंशन सत्यापन कराया। उन्होंने यह काम किसी कार्यकर्ता के जिम्मे नहीं दिया। स्वयं इसकी जिम्मेवारी उठा रहे हैं।

राजपुर रोड विधानसभा विधायक खजान दास के प्रथक प्रयास से व वार्ड 25 के निo पार्षद मनोज जाटव  नेतृत्व में तहसील द्वारा आए अमीन मनोज जी ने वार्ड 25 इंद्रेश नगर के सभी क्षेत्र वासियों की पेंशन सत्यापन कराया गया जिसमे भाजपा के मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल जी,अभिषेक शर्मा जी ,मंडल sc मोर्चा मंडल अध्यक्ष निखिल तेशवर जी , अंकित गुप्ता जी ,संजय चौहान जी,नरेश जाटव जी , प्रवीण जी मनोज सिंगल जी

By admin

You missed