रुड़की।मंगलौर रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस के विधायकों वीरेंद्र जाति,हाजी फुरकान अहमद,रवि बहादुर और जसपुर के विधायक आदेश चौहान आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया,जिसमें नारसन व मंगलौर क्षेत्र के किसानों ने काजी निजामुद्दीन की सेवाओं और उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर कांग्रेस विधायकों द्वारा ‘काजी आपकी आवाज’ नाम से एक एप् जारी किया,जिसके अंतर्गत काजी निजामुद्दीन की क्षेत्र में दी गई गतिविधियों एवं उनकी सेवाओं का विस्तार से वर्णन किया।कहा कि काजी निजामुद्दीन एक खुद एक किसान नेता हैं,किसान परिवार से उनका संबंध है और वह किसानों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं।महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार किसानों को बड़ी सूझबूझ से काम लेना है।आपके बीच काजी निजामुद्दीन रात-दिन सेवारत रहते हैं,इसलिए बाहरी नेताओं से सावधान रहना है और किसी बहकावे में नहीं आना है।कहा कि सभी हिंदू और मुसलमान भाइयों को किसी बहकावे में ना आकर  गठबंधन के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को भारी मतों से विजय बनाए।,इसके अलावा कई अनेक किसान नेताओं ने भी उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों विधानसभा में उठाए जाने,किसानों के तमाम मसलों का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार,शाह वकार चिश्ती,मोहम्मद शारिक आदि मौजूद रहे।

By admin