देहरादून- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने निर्धन परिवारों को वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक, शुक्रवार को सुद्धोवाला स्थित अपने कैंप कार्यालय में सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम नयागांव, पेलियों और जटोवाला के निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस अवसर पर विधायक पुंडीर ने कहा कि यह सहायता जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी और उनके जीवन में थोड़ी राहत लाएगी। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे। इस दौरान भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक यशपाल नेगी, सुखदेव फर्शवाण, दर्शन सिंह रावत, समस्त भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

By admin

You missed