हरिद्वार – वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर सादगी के साथ मनाया अपना जन्मदिन 10 जुलाई 1965 को भारतीय किसान संघ उत्तराखंड संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा का जन्म मेरठ जनपद के खेड़ा हटाना गांव में एक किसान परिवार में हुआ 1983 में संघ के स्वयं सेवक बने और 1992 में संघ के प्रचारक 1998 में भारतीय किसान संघ की जिम्मेदारी मिली और 2020 में उत्तराखंड प्रांत की संगठन मंत्री की जिम्मेदारी मिली, जिसको पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे है,

सुकर्म पाल राणा अपने जन्मदिन के अवसर पर छायादार फलदार और ओषधि के पौधे जिनमें बैकन, जामुन, वैजन्ती एलोवेरा, तुलसी, बेल, इलायची, सुदर्शन बेला चमक चांदनी पापड़ी शहतूत आंवला, आम आदि सहित 17 प्रजाति के 35 पौधे लगाएं साठवां जन्मदिन होने के कारण 60 पौधे लगाने का लक्ष्य जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा,

इस मौके पर श्रीमान चंद्र प्रकाश शर्मा श्रीमान जय प्रकाश शर्मा मास्टर रामचंद्र मास्टर रूपचंद चौधरी सुनील कुमार मनोज कुमार श्रीमान देवराज जी सहित अनेक कार्यकर्ताओं को सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और संगठन में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का निवेदन किया, एक लाख गांव तक भारतीय किसानों को पहुंचाने का ग्राम समिति की गठन का संकल्प पूरा करने के लिए परमपिता परमेश्वर से सभी की दीर्घायु की कामना सभी के परिवारों की खुशहाली धन-धान्य पूर्ण खेती और पर्यावरण को बचाने पर्याप्त वर्षा कराने के लिए वृक्षारोपण हर व्यक्ति के जीवन में कामयाबी मिले जहर मुक्त खेती नशा मुक्त मानव की खेती कि हम सब का जीवन सात्विक बन सकती है

By admin

You missed