चमोली-पुलिस अधीक्षक चमोली ने सभी थाना /चौकी प्रभारियों की गोष्ठी लेकर की मासिक अपराध समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, आज दिनाँक 16/07/2024 को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार  द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम समस्त प्रभारियों से उनके अधीन नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया तथा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत / पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों/ प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये:-

1. 01 जुलाई 2024 से प्रभावी हुए तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में आ रही समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गयी व सभी थाना प्रभारियों को चौपाल लगाकर नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को नये कानूनों की जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को संवेदनशीलता से लिये जाने, आयोजन हेतु एन0ओ0सी0 दिये जाने से पूर्व थाना प्रभारी द्वारा स्वयं मौके पर जाकर आयोजन स्थल की भीड़ क्षमता, प्रवेश/निवासी द्वार, पार्किंग आदि का आंकलन करने के उपरान्त ही कार्यक्रम हेतु एन0ओ0सी0 दी जाए।
3. बिना अनुमति के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाये।
4. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण होने वाली आपदा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहकर आपदा उपकरणों को 24 घण्टे क्रियाशील अवस्था में रखते हुये आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों/ नेशनल हाईवे पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि बनाये रखने साथ-साथ भूस्खलन होने पर आमजन को भी सतर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।
5. समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भूस्खलन सम्भावित स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल नियुक्त करते हुये ड्यूटीरत कार्मिकों को आपदा के समय बचाव उपकरणों, हेलमेट, टार्च, फर्स्ट एड किट आदि के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सड़क मार्ग पर भूस्खलन वाले स्थानों पर नियमित रूप से निगरानी करने के साथ-साथ मार्ग अवरूद्ध होने पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्गों को खुलवाया जाए और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाए।
6. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन करने, ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त रूप से चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
7. आम जनमानस द्वारा दी गयी शिकायतों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत से सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं का उचित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
8. माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन/पार्ट पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने/थाने में जमा माल मुकदमातियों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए।
9. प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन आदि से सम्बन्धित अपराधों का सर्किलवार/थानावार समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
10. सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा चारधाम यात्रा व आपदा संबंधी भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
11. बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतदान/मतगणना प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने पर चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षा बलों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी गई तथा बताया गया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, आप सभी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मतदान/मतगणना को सकुशल संपन्न कराया। हम सब ने एकजुट होकर एक टीम के रुप में कार्य किया, तभी हम लोकतंत्र के इस महान पर्व मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में सफल रहे, सभी से अपेक्षा है कि आप भविष्य में भी इसी मेहनत, लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह, सहायक अभियोजन अधिकारी खुशबू सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin

You missed