रुड़की।उमस भरी भीषण गर्मी में जहां अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग शिवभक्तों को खाद्य सामग्री,फ्रूटी,जलजीरा सहित अनेक सामग्रियां वितरित कर रहे हैं तो,वहीं हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर रुड़की नगर से गुजर रहे शिवभक्तों के ऊपर वरिष्ठ समाज सेविका एवं भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी द्वारा पुष्प वर्षा की गई।उन्होंने कहा कि धन्य हैं वह लोग जो दिन-रात शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं।रश्मि चौधरी ने कहा कि भोलेनाथ की मनोकामना के लिए कांवड़ लेकर अपने-अपने गंतव्य को वापस लौट रहे हैं तो हमें आशा है कि ईश्वर आपकी इस मनोकामना को पूरी करेंगे और आपके श गतंव्य तक सही सलामत पहुंचाएंगे।इस अवसर पर सरस्वती रावत आदि भी मौजूद रहीं।

By admin