देहरादून-जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक-मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान के सानिध्य में आज सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज राजा रोड देहरादून स्थित उपकेंद्र दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जिला देहरादून पर एलईडी बल्ब बनाने की प्रशिक्षण दिव्यांग जनों को दिया गया ।
इस प्रशिक्षण में 33 दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया कुल लाभार्थियों की संख्या 43 रही ।ऐसे में प्रशिक्षण दाता राम तीरथ मौर्य एवं साइंटिस्ट डॉक्टर ब्रजमोहन शर्मा के अतिरिक्त नीरज उनियाल ने एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया। सभी दिव्यांगजनों ने एलईडी बल्ब बनाने में अपना उत्साह दिखाया।
इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के नोडल अधिकारी एवं संचालक अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया जिला देहरादून में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग जनों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से निःशुल्क लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में हमारा उद्देश्य दिव्यांगजनों को हुनर देकर उनको इंटरप्रेन्योरशिप से जोड़ना है तथा उनकी आजीविका का साधन उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए निरुपमा सूद प्रांत महिला प्रमुख सक्षम एवं चेयरपर्सन दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट ने प्रशिक्षण में पहुंची दिव्यांगजन श्रवण बाधित महिलाओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा हमारा उद्देश्य आप सभी महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर सशक्त महिला बनाना एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना सशक्त नारी सशक्त भारत को साकार करना है। बताया कि सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग जनों के लिए उनके सर्वांगीण विकास में निरंतर कार्यरत है इसी क्रम में उत्तराखंड प्रांत सक्षम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को करते हुए दिव्यांग जनों को मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है जिसके चलते दिव्यांगजन महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए सक्षम महिला आयाम के द्वारा निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन कर उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण दाता संस्था स्पेक्स एंड स्पीकिंग ऑनलाइन क्यूब ऑनलाइन मेंटल हेल्थ कंसलटेंट फाऊंडेशन के प्रशिक्षण दाता एवं साइंटिस्ट डा० बृजमोहन शर्मा ने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं इस प्रकार के कार्यक्रमों कि हम सराहना करते हैं और हम न केवल श्रवण बाधित जन अपितु जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के साथ मिलकर समस्त उत्तराखंड में दिव्यांगजनों को एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देने के लिए तत्पर रहेंगे। प्रशिक्षण दाता टीम में पहुंचे टीम मेंबर राम तीरथ मौर्य, गौरव एवं नीरज उनियाल ने सभी दिव्यांगजनों को एक-एक कर एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया और सभी दिव्यांग जनों ने एक-एक एलईडी बल्ब स्वयं से भी बनाया।
आपको बता दे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा प्रत्येक बुधवार को जिला अस्पताल कोरोनेशन में दिव्यांग प्रमाण पत्र , यू डी आई डी कार्ड बनाए जाते हैं जबकि देहरादून जिले में जिला प्रशासन देहरादून के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार के अतिरिक्त निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर ने भारतीय सांकेतिक भाषा में श्रवण बाधित जनों के समक्ष बताया की जिला दिव्यांग को निवास केंद्र द्वारा श्रवण बाधित जनों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की अतिरिक्त उनको कौशल पारक बनाया जा रहा है जो सराहनीय है और हम जिला दिव्यांग को निवास केंद्र देहरादून के संचालन कर्ता अनंत मेहरा का हृदय से धन्यवाद करते हैं।
कार्यक्रम में व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही मोनिका विशेष शिक्षिका, रंजना जोशी प्रांत प्रमुख मानसिक रुग्णता प्रकोष्ठ सक्षम, प्राची बहुगुणा दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख सक्षम, राजेश, प्रवीण, मनप्रीत, अदिति , शशि पुंडीर, सोनिया , रूपा प्रजापति एवं राजकुमार दक्ष आदि ने प्रतिभाग किया ।पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के लोगों ने भी समावेशित समाज की और एक कदम बढ़ाते हुए इस कार्यशाला को भव्य रूप देते हुए कार्यशाला में प्रतिभाग किया।

By admin