देहरादून-केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, जानकी नगर, कोटद्वार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के सुपौत्र श्री शैलेंद्र सिंह बिष्ट समाजसेवी, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती साक्षी उपाध्याय तहसीलदार कोटद्वार उपस्थित रहीं। उनके साथ विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र जखोल जी, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुकरेती जी, अध्यक्ष अनित चावला जी, नगर अध्यक्ष भाजपा श्री पंकज भाटिया, उप प्रधानाचार्य श्री अनिल कोटला तथा पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता देवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभाग के पंजीकृत दल मंसार के कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में विभाग के कार्यक्रम प्रभारी श्री एन. एस. नयाल, गोपेश सिंह बिष्ट और श्री राहुल उपस्थित रहे।

By admin

You missed