चमोली-भूस्खलन के कारण नन्दप्रयाग के समीप बद्रीनाथ हाईवे बन्द होने के कारण वाहनों की आवाजाही नन्दप्रयाग-कोठियालसैण वैकल्पिक मार्ग से करायी जा रही है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नन्दप्रयाग व चमोली के बीच भारी भूस्खलन के कारण आज सुबह से ही 02 स्थानों अवरूद्ध हो गया था। जिसके पश्चात हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चौकी नन्दप्रयाग पुलिस द्वारा तुरंत सक्रियता दिखायी और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रभावी निर्णय लेते हुए वाहनों को कतारबद्ध करते हुए नन्दप्रयाग-कोठियालसैण वैकल्पिक मार्ग से चमोली के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस की तत्परता से यात्रियों को राहत मिली, साथ ही पुलिस कर्मियों ने यातायात को नियंत्रित कर सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।