चमोली-शराब पीकर वाहन चला रहे 02 वाहन चालकों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन को किया सीज। दिनांक 25/08/2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07-DV-8174 के चालक मयंक डिमरी पुत्र प्रकाश डिमरी निवासी लंगासू थाना कर्णप्रयाग उम्र 27 वर्ष व वाहन संख्या UK13-A-5816 के चालक ताजवीर सिंह नेगी पुत्र श्री कुंवर सिंह नेगी निवासी रतूड़ा थाना रुद्रप्रयाग उम्र 55 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया गया,जो कि सड़क सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बन गए थे। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क पर होने वाले हादसों को कम करना और लोगों में जागरूकता फैलाना है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने न केवल अपनी सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि अन्य राहगीरों के जीवन को भी संकट में डाल दिया था।
पुलिस ने इन्हें रोककर जब जांच की, तो उनके द्वारा शराब पीने का खुलासा हुआ। इसके बाद, पुलिस कर्मियों ने उचित कानूनी कार्रवाई की और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। इस तरह की नियमित जांच और कार्रवाई से पुलिस का उद्देश्य है कि लोग समझें कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल अवैध है, बल्कि बहुत खतरनाक भी है।

By admin