देहरादून -नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी, 214 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रो में अवैध नशे की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनांक: 17-09-2024 को मोतिचूर फ्लाईओवर के नीचे से 02 संदिग्ध अभियुक्तों को 106 ग्राम व 108 ग्राम चरस कुल 214 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 195/2024 धारा: 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- सोमवीर सैनी उर्फ मोहित सैनी पुत्र राजेश सिहं निवासी ग्राम महापुर परमावाला, थाना शेरकोट, जनपद बिजनौर, उम्र- 24 वर्ष।
2- मनीराम पुत्र शेर सिहं निवासी ग्राम महापुर परमावाला, थाना शेरकोट, जनपद बिजनौर, उम्र- 38 वर्ष।
बरामदगी विवरण:-
1- 106 ग्राम अवैध चरस ( अभियुक्त मनीराम से बरामद )
2- 108 ग्राम अवैध चरस (अभियुक्त सोमवीर सैनी उर्फ मोहित सैनी से बरामद )
(कुल 214 ग्राम अवैध चरस बरामद )
पुलिस टीम:-
(1)- उ0नि0 राज नारायण व्यास
(2)- कानि0 जसवीर
(3)- कानि0 अमित सैनी