चमोली – पुलिस की सजगता: उत्तर प्रदेश से गुमशुदा युवक बद्रीनाथ में सकुशल बरामद,दिनांक 30 सितंबर 2024 को शशांक पांडे निवासी हसनगंज गोकर्ण नाथ मिश्र पार्क लखनऊ उत्तर प्रदेश के परिजनों द्वारा थाना हसनगंज में आकर सूचना दी कि शशांक पांडे बिना बताए अपने घर से कहीं चले गए है व सभी प्रयासों के बावजूद भी उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है, जिसके पश्चात थाना हसनगंज में उनकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज की गयी।
वहीं, इसी दौरान कोतवाली श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि शशांक पांडे श्री बद्रीनाथ धाम आए हुए है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता व सजगता दिखाते हुए बद्रीनाथ क्षेत्र में एक सर्च अभियान शुरू किया। स्थानीय पुलिस के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप शशांक पांडे को श्री बद्रीनाथ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।
जिसके पश्चात पुलिस द्वारा उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें कोतवाली श्री बद्रीनाथ बुलाया गया। आज दिनांक 03 अक्टूबर 2024 उन्हें उनकी पत्नी श्रीमती तान्या के सुपुर्द किया गया। पुलिस की तत्परता के चलते एक परिवार फिर से एकजुट हो सका। शशांक की सुरक्षित वापसी ने न केवल उसके परिवार में खुशी का माहौल पैदा किया। श्रीमती तान्या ने चमोली पुलिस का दिल से धन्यवाद किया,जिन्होंने उनके पति को सुरक्षित वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By admin

You missed