शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में।
देहरादून-रात्रि में चोरी की फिराक में घूम रहे अभियुक्त को अवैध खुखरी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में दर्ज हैं कई अभियोग, नकबजनी के मामले में पहले भी जा चुका है जेल।
कोतवाली डालनवाला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तो पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक: 11/12-11-2024 की देर रात्रि में हाथीबड़कला क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान चीता कर्मियों को बाबा की कुटिया से करीब 250 मीटर नया गांव की तरफ से अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से एक अवैध खुखरी बरामद हुई।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम आकाश भट्ट उर्फ अण्डा पुत्र रमेश भट्ट तथा देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमना बताया गया। अभियुक्त को मौके से अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना डालनवाला पर धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है जो नकबजनी के मामले में पूर्व में भी थाना डालनवाला से जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
आकाश भट्ट उर्फ अण्डा पुत्र रमेश भट्ट निवासी- 50 ब्रिजलोक कालोनी सालावाला हाथीबड़कला देहरादून
बरामदगी : 01 अवैध खुखरी
आपराधिक इतिहास :-
– मु0अ0सं0- 50/2019 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डालनवाला,
– मु0अ0सं0- 37/2023 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डालनवाला,
– मु0अ0सं0- 234/2023 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर,
– मु0अ0सं0- 32/2024 धारा: 380/457/411 भादवि थाना डालनवाला
पुलिस टीम
1- का0 सुरेन्द्र सिंह खन्तवाल,
2- रि0का0 फिरोज अली,

By admin

You missed