देहरादून-नशा तस्करों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा,मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से लगभग 08 लाख रुपये कीमत की 26 ग्राम स्मैक हुई बरामद।
अभियुक्त औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको को बेचता था स्मैक
थाना सेलाकुई
मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु SSP देहरादून के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19/11/2024 को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 नशा तस्कर सागर पुत्र फूल सिंह निवासी तारागंज समदिया कॉलोनी गेट बालाबाई की छतरी, थाना जनागंज, माधवगंज जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा- 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है तथा रामपुर सहसपुर में बिल्डिंग सेटिंग का कार्य करता है तथा काम के सिलसिले में अक्सर सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में आता जाता रहता है। अभियुक्त उक्त स्मैक सेलाकुई तथा आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को महँगे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता है।
बरामदगी
26 ग्राम अवैध स्मैक

By admin