कप्तान के आदेश पर सक्रियता से काम कर रही हरिद्वार पुलिस, उत्तम शुगर मिल में बैठक आयोजित

हरिद्वार, 23 नवंबर 2024: हरिद्वार पुलिस कप्तान के आदेश पर शुगर मिलों में सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सक्रियता से काम कर रही है। क्षेत्राधिकारी मंगलौर, विवेक कुमार की अध्यक्षता में उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान, विवेक कुमार ने उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए:

  1. गन्ने की ट्रॉली और ट्रकों की सुरक्षा: रात्रि के समय गन्ने से भरी ट्रॉलियों और ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जा सके।
  2. गन्ने का सही तरीके से परिवहन: गन्ने की ट्रॉलियों और ट्रकों के साइड और पीछे भारी मात्रा में लटके गन्ने को काटकर गाड़ी के आकार के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, ताकि दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके।
  3. रात्रि में रिफ्लेक्टर लाइट की व्यवस्था: रात्रि के समय ट्रकों और गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लाइट की व्यवस्था की जाए और इस पर उत्तम शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारी विशेष ध्यान दें।
  4. ओवरलोड पर नियंत्रण: ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि भारी वाहनों की वजह से सड़क पर कोई समस्या न हो।
  5. गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था: रात्रि में गन्ना वाहनों को 8:00 बजे तक गन्ना केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया और यदि गाड़ियाँ देर से आती हैं, तो उन्हें सर्विस रोड पर सुव्यवस्थित तरीके से पार्क किया जाए। किसी भी स्थिति में नेशनल हाईवे पर लोड वाहनों को खड़ा न किया जाए।
  6. सीसीटीवी की व्यवस्था: शुगर मिल और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए।

इस बैठक में क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर शांति कुमार, अपर उप निरीक्षक गजपाल राम, उत्तम शुगर मिल के यूनिट हेड एल.एस लांबा, महाप्रबंधक अनिल सिंह, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज शिव कुमार, सुरक्षा अधिकारी वीर सिंह चौहान और अन्य मिल अधिकारी उपस्थित थे।

यह बैठक हरिद्वार पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

By admin

You missed