चमोली-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आज जनपद चमोली के गैरसैंण ब्लॉक स्थित सारकोट गाँव में सेना के शहीद बसुदेव सिंह की माताजी श्रीमती माहेश्वरी देवी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। श्रीमती माहेश्वरी देवी के खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल डॉक्टरों की एक टीम सारकोट भेजी।
सारकोट पहुंचते ही डॉ. राजेश गैडी व डॉ. ज्योति ने शहीद बसुदेव सिंह की माताजी का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाईयां दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को इस संबंध में नियमित फॉलोअप करने के भी निर्देश दिए।
परीक्षण के बाद जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी ने बताया कि अगर श्रीमती माहेश्वरी देवी जी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है तो जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी सारकोट भेजी जाएगी।

By admin

You missed