हरिद्वार- SSP के निर्देश पर चलाए जा रहे रात्रि चेकिंग अभियान के सफल परिणाम आ रहे सामने,हरिद्वार पुलिस ने दबोचा पश्चिमी यूपी का नशा तस्कर, XUV 500 से तस्करी की जा रही 20 ग्राम स्मैक बरामद भी जब्त,
एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के लगातार सफल परिणाम सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में कनखल पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग बैरागी कैंप के पास से अभियुक्त शंकर कुमार को लग्जरी कार से स्मैक तस्करी करते हुए 20 ग्राम से अधिक स्मैक व डिजिटल तराजू के साथ दबोचा गया। साथी की तलाश जारी है।
तस्कर मुरादाबाद में ड्राइवरी का काम करता है जो पैसों के लालच में मुरादाबाद से स्मैक खरीदकर हरिद्वार बेचने आया था।
शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

By admin