देहरादून-अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों में लिप्त 06 अभियुक्तो कोे से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अभियुक्तो के कब्जे से लाखो रुपये कीमत के मादक पदार्थ ( 15.60 ग्रा0 स्मैक, 01 किलो 526 ग्राम चरस) हुए बरामद
#”ड्रग_फ्री_देवभूमि_2025″ के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई:
थाना सहसपुर
15.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग सभावाला सहसपुर रोड के पास से एक अभियुक्त मोहम्मद मुस्तफा मालिक पुत्र नसीबुद्दीन मालिक चांचक सहसपुर देहरादून को 15.60 ग्राम अवैध स्मैक(अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रू0) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 01/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना नेहरू कालोनी
415 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बद्रीश कॉलोनी कट के पास से एक अभियुक्तरोजी सिंह राणा पुत्र स्व0 पूरन चंद्र राणा निवासी ग्राम फिताडी पो0 फिताड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी को 415 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 02/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली ऋषिकेश
500 अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
ऋषिकेश पुलिस द्वारा चन्द्रभागा पुल के नीचे से 02 अभियुक्त (1) गौरव पुत्र हरिओम, निवासी: आदर्श ग्राम (2) साहिल गुंसोला पुत्र मखान सिंह निवासी ढालवाला, मुनी की रेती टिहरी गढवाल को अलग – अलग 250-250 ग्रा0 कुल 500 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0: 01/25 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत।
थाना रायपुर
473 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज,
चैकिंग के दौरान शान्ति विहार पुलिया के पास से अभियुक्त शुभम बिष्ट पुत्र आन सिंह बिष्ट निवासी एमडीडीए कालोनी केदारपुरम थाना नेहरुकालोनी देहरादून को 473 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
थाना प्रेमनगर
138 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दौराने चैकिंग झाझरा चौकी गेट के पास से एक अभियुक्त सद्दाम पुत्र मोबिन अली निवासी थापुल इस्माइलपुर तहसील बेहट थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर को 138 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0: 002/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।