हरिद्वार-महिला ऐच्छिक ब्यूरो का प्रयास रहा सफल, 04 परिवारों को टूटने से बचाया
टूटने की कगार पर खड़े रिश्तों को परिवार की अहमियत समझा रही महिला हेल्प लाईन
आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा बैठक का आयोजन कर ब्यूरो के सदस्यों के समक्ष महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया।
ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष रखे गए प्रकरणों में से 04 विवादों में संबंधित दंपत्ति व उनके परिजन ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने पर राजी हो गए। 02 अन्य प्रकरणों में ब्यूरो द्वारा दंपत्तियों को सुलह के लिए अग्रिम तिथि दी गई।

By admin

You missed