देहरादून,विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर डीडी कॉलेज, नींबूवाला, गढ़ीकैंट, देहरादून में एक प्रभावशाली उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों एवं विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों, कर्तव्यों एवं विधिक संरक्षण की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान सुनील जैन उपस्थित रहे। अपने प्रभावशाली संबोधन में उन्होंने कहा, “आज उपभोक्ता केवल सेवा या वस्तु का खरीदार नहीं, बल्कि एक जागरूक समाज निर्माता है। हमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों के बारे में भी शिक्षित करना होगा। जागरूक उपभोक्ता ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है। ग्राहक पंचायत पूरे देश में इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और युवाओं की भागीदारी इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडी कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन श्री जितेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा, “उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी आज के समय की आवश्यकता है। हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग होना चाहिए। डीडी कॉलेज हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।”

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिरोही द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “उपभोक्ता अब केवल ग्राहक नहीं, समाज का एक जागरूक भाग है। यदि वह अपने अधिकारों को पहचान ले तो किसी भी प्रकार के शोषण को रोका जा सकता है।”

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रांत के संगठन मंत्री श्री हरिशंकर सैनी (एडवोकेट) ने कहा, “ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी बेहद सीमित है। हमारा उद्देश्य है कि उपभोक्ता शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जाए। छात्र वर्ग इस अभियान में विशेष भूमिका निभा सकता है।”

प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री जितेश सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, ऑनलाइन खरीददारी में सावधानियाँ, शिकायत निवारण तंत्र, तथा फर्जी विज्ञापनों से सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, श्री राकेश रावत, श्रीमती कमलजीत कौर, श्री सावन कुमार, श्री आनंद यादव, श्री अंकित कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक और समाजसेवी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुये,

By admin