हरिद्वार के तर्ज पर रुड़की में मां गंगा की आरती का विधिवत आयोजन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में प्रथम बार की गंगा पूजा-अर्चना
रुड़की।हरिद्वार के तर्ज पर रुड़की में मां गंगा की आरती का विधिवत आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रथम बार गंगा पूजा की।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करने से उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।मुख्यमंत्री धामी द्वारा मां गंगा की विशेष आरती की गई।मां गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी का कल्याण करने वाली है।महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री के साथ ज्योति दीप प्रज्वलित कर मां गंगा की आरती की शुरुआत की।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मां गंगा की आरती का आयोजन रुड़की में एक महत्वपूर्ण कदम है,जो लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में मदद करेगा।राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने सभी नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गंगा मैया की की आरती की शुरुआत रुड़की में करने से न सिर्फ पर्यटन बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी रुड़की का विकास होगा।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने कहा कि मां गंगा की आरती का आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों को मां गंगा के प्रति सम्मान और भक्ति की भावना को बढ़ावा देने में मदद करेगा।रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि मां गंगा की आरती का आयोजन हमारे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।यह आयोजन लोगों को मां गंगा के प्रति सम्मान और भक्ति की भावना को बढ़ावा देने में मदद करेगा।इस आयोजन में मां गंगा की आरती के अतिरिक्त अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।लोगों ने इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लिया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की।सुबह से ही मां गंगा की आरती के लिए प्रशासन द्वारा बड़ा प्रबंध किया गया था रुड़की और आसपास के क्षेत्र के निवासी गण मां गंगा की आरती देखने के लिए आए हुए थे।कार्यक्रम का संचालन अरविंद गौतम ने किया।इस प्रकार हरिद्वार के तर्ज पर रुड़की में मां गंगा की आरती का विधिवत आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम माना गया,जो लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में मदद करेगा।गंगा आरती में भाग लेने वालों में स्वामी यतीश्वरानंद गिरी जी महाराज,मंगलौर प्रत्याशी करतार सिंह भडाना,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,हरिद्वार जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी,चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला,भाजपा नेता सुशील त्यागी,पवन तोमर,देशराज कर्नवाल,ललित मोहन अग्रवाल,जिला महामंत्री प्रवीणसंधू,भीम सिंह,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा,सावित्री मंगला,सतीश सैनी,प्रमोद चौधरी,नितिन गोयल,मनोज मुंडलाना, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,आलोक गौतम, राजपाल सिंह,राकेश गिरी, शरेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा,विकास प्रजापति, डॉ०जयपाल सिंह चौहान,गीता कार्की,राजबाला सैनी, सतविंदर प्रधान,अनिल चौधरी,आदेश सैनी, अभिषेक चंद्रा,विवेक चौधरी,बृजेश त्यागी,राजकुमार कसाना,वीरेंद्र सैनी, विक्रांत राठी,सतविंदर प्रधान,रोमा सैनी, अनिल शर्मा,प्रदीप त्यागी,सुभाष सरीन, विवेक कंबोज,संजीव तोमर,सतीश शर्मा, प्रतिभा चौहान,ममता चहल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
