रुड़की।तपती गर्मी एवं धूप में शिवभक्तों की सेवा हेतु निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा उनकी टीम के द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों को शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया।शिवभक्तों की सेवा करते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भोलों की सेवा करना ही सच्ची शिवभक्ति है।इस पवित्र सावन मास में हमसे जितना भी बन पाए,सबको सच्चे मन से शिवभक्तों की सेवा करनी चाहिए।शिवभक्तों की सेवाभाव से भगवान शंकर बहुत ही खुश होते हैं तथा सावन में हरिद्वार से लाखों-करोड़ों की संख्या में जो शिवभक्त पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य में की ओर जाते हैं उनकी सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है।इस दौरान पीयूष जैन,गोविंद कौशिक,अमर अली,संदीप शर्मा,गौरव त्यागी,निखिल सेठी,सार्थक गोयल,आशु प्रजापति, आकाश राठौर,तुषार गोयल,दीपक भारती प्रणव आदि ने शिवभक्तों की सेवा की।

By admin